Ukraine-Russia Crises: पूर्वी यूक्रेन में कार के अंदर जोरदार धमाका
Ukraine-Russia Crises: यूक्रेन और रूस के बीच में तनातनी बढ़ती जा रही है. पूर्वी यूक्रेन में एक कार में जोरदार धमाका हुआ है. गैस पाइपलाइन के एक हिस्से में भी आग लगी है.
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दावे जरूर हो रहे हैं कि आक्रमण नहीं किया जाएगा, लेकिन जमीन पर स्थिति इसके उलट दिखाई पड़ रही है.
अब शुक्रवार को पूर्वी यूक्रेन में एक गाड़ी के अंदर जोरदार धमाका हुआ है. ये घटना पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क शहर में हुई है जहां पर रूस समर्थित अलगावअलगाववादियों ने कब्जा जमा रखा है.
ये गाड़ी क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रमुख डेनिस सिनेंकोव की बताई गई है. इसके अलावा पूर्वी यूक्रेन में गैस पाइपलाइन के एक
यूक्रेन का हमला या फिर रूस की साजिश?
अब इस हमले को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अमेरिका लगातार दावा कर रहा है कि रूस फॉल्स फ्लैग अभियअभियान के तहत यूक्रेन पर धावा बोल सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि फॉल्स फ्लैग अभियान का मतलब ये होता है कि कोई देश खुद ही अपने क्षेत्र पर हमला कर सकता है. लेकिन यूक्रेन ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनकी तरफ से उल्टा रूस पर आरोप लगाया गया है.
अमेरिका की रूस को फाइनल चेतावनी
अभी के लिए स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि रूस किसी भी पल यूक्रेन पर हमला कर स…सकता है. अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका को ऐसे इनपुट मिले हैं कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने का मन बना लिया है. वे यूक्रेन की राजधानी पर भी हमला कर सकते हैं. राष्ट्रपति बाइडेन के मुताबिक वे अमेरिकी सेना को यूक्रेन बॉर्डर पर नहीं भेजने वाले हैं. लेकिन उनका समर्थन यूक्रेन के साथ रहने वाला है.
SOURCE:UCRAINE RUSSIA CRIES
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel