विकास पुरुष नीतीश कुमार की सरकार में सड़क उद्घाटन के पहले ही धंसी…
दरभंगा : विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में शासन प्रशासन के लोग किरकिरी करने से बाज नहीं आ रहे है। प्राप्त सूचना अनुसार निर्माणाधीन एसएच-56 कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा सड़क में किए गए कार्य की पोल खुलने लगी है। उद्घाटन के लिए तैयार हो रही सड़क धंसने लगी है।
जो सड़क में हुए निर्माण कार्य को स्वत: बता रहा है। महादेव मठ के समीप बने पुल के पूरव-दक्षिणी भाग में गुरुवार को सड़क धंस गई। बताया जा रहा है कि एक माह पहले सड़क में कालिकरण का काम पूरा किया गया था। कुशेश्वरस्थन पूर्वी प्रखंड के लाइफ लाइन कहे जाने वाले अति महात्वाकांक्षी यह सड़क कुशेश्वरस्थन को खगड़िया से जोड़ती है।
413 करोड़ रुपए की प्राक्कलित राशि से 20.8 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य 22 अक्टूबर 2019 को शुरू हुआ था। सड़क का निर्माण कार्य 40 माह में पूरा करना है, लेकिन अभी भी सड़क निर्माण का एक पुल सहित पिचिंग का काम कई स्थानों पर बाकी है। सड़क निर्माण में जुड़े लोग धंसे स्थान को भरने का काम शुरू कर दिए है।
ग्रामीण बताते हैं कि यहां डेढ़ माह पूर्व ही पिचिंग का कार्य किया गया था। मालूम हो कि अब तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से वाहनों का आवाजाही भी कोई खास नहीं होता है।
भारी वाहनों का आना जाना, तो बिल्कुल ही नहीं हो रहा है। फिल्हाल इक्के-दुक्के हल्का वाहन के आने-जाने में ही सड़क की यह दशा है, तो आने वाले दिनों में जब भारी वाहन इस सड़क पर चलेगी, तो सड़क निर्माण की वास्तविक स्थिति मालूम होगी। हांलाकि स्थल पर जमा हुए गांव के लोग सड़क के निर्माण में घटिया निर्माण की आवाज लगा रहे थे।
सड़क के उद्घाटन होने के बाद पथ का जुड़ाव दरभंगा से किशनगंज, कटिहार और खगड़िया से हो जाएगा और भारी वाहनों का आना जाना निश्चित तौर पर होगा।