मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने टाटा सफारी पर सवार लोगों को गोलियों से भून डाला…
लहेरियासराय सड़क में स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरबाड़ा मोड़ के निकट आरा मशीन से करीबन एक सौ मीटर पर गुरुवार को लगभग 4:15 बजे तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने टाटा सफारी पर सवार लोगों को गोलियों से भून डाला। दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि तीसरे व्यक्ति ने डीएमसीएच में दम तोड़ दिया।सफारी चालक डीएमसीएच में इलाजरत है। बता दें कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गाँव के स्वर्गीय शत्रुघ्न सिंह के पुत्र 46 वर्षीय अनील कुमार सिंह चालक सहित चार लोग (BR06PC9433) सफारी टाटा से लहेरियासराय से बहेड़ी की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान पीछे से तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात व्यक्तियों ने तावरतोड़ उक्त वाहन पर गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें बहादुरपुर थाना क्षेत्र के स्वर्गीय शत्रुघ्न सिंह के पुत्र अनील कुमार सिंह व उनके भतीजा स्वर्गीय रविन्द्र सिंह के 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह ने टाटा सफारी में ही दम तोड़ दिया।
गंभीर रूप से घायल अनील सिंह के निजी बाॅडीगार्ड मुन्ना सिंह व चालक कुंदन सिंह को स्थानीय पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा।जिसमें निजी बाॅडीगार्ड डीएमसीएच पहुँचते ही दम तोड़ दिया।जबकि पैर में गोली लगने से घायल चालक का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँच गया।घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
गाड़ी चालक ने अपराधियों से बचने के लिए निमैठी चौक तक गाड़ी को लेकर पहुँचा। लेकिन पीछे से उक्त अपराधियों ने खदेड़कर ड्राइवर के पैर में भी गोली मार दी।
सभी अपराधकर्मी मोटरसाइकिल समेत लहेरियासराय की ओर भाग गया।घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार भी पहुँच चुके हैं।उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही।थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि कारतूस का एक खोखा घटनास्थल पर व चौदह खोखा गाड़ी से प्राप्त हुई है।