यूनिफॉर्म सिविल कोड: क्या योगी की तरफ इशारा कर रहे धामी? फिर बोले- उम्मीद करते हैं दूसरे राज्य भी लागू करेंगे
बीजेपी स्थापना दिवस समारोह के दौरान उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि उत्तराखंड की तरह दूसरे राज्य भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तरफ कदम बढ़ाएंगे।
बता दें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा सही समय पर उठाया जाएगा।
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar singh Dhami) ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि जो हमने कहा था वो कर दिया है।
हम यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे राज्य भी इस तरफ कदम बढ़ाएंगे और यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे। मुख्यमंत्री धामी बुधवार को देहरादून में बीजेपी के स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। धामी के इस बयान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ इशारा माना जा रहा है।
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में काफी क्रेज है। धामी के शपथ ग्रहण समारोह में इसका उदाहरण देखने को भी मिला था, जब योगी के मंच पर पहुंचते ही भीड़ से योगी-योगी के नारे लगने लगे थे।
वहीं एक इंटरव्यू में योगी से जब पूछा गया था कि क्या उत्तराखंड की तरह समान नागरिक संहिता को लागू करने पर क्या आप भी इस पर विचार करेंगे? तो उन्होंने कहा था कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा सही समय पर उठाया जाएगा।
दरअसल उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ही राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐलान किया है।
उत्तराखंड में चुनाव से ऐन पहले ही धामी ने इसका ऐलान किया था कि सरकार बनते ही समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel