CALL NOW 9999807927 & 7737437982
Lucknowउत्तर प्रदेश

UP Chunav Live Phase 1: वोटिंग की धीमी रफ्तार, सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.95 प्रतिशत मतदान

UP Chunav Live Phase 1: वोटिंग की धीमी रफ्तार, सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.95 प्रतिशत मतदान


UP Chunav Live Phase 1: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। पहले दो घंटे में वोटिंग की रफ्तार धीमी दिखी। सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.95 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगीं है।

UP Chunav Live Phase 1: ग्रामीणों ने धीमी वोटिंग का लगाया आरोप

बिलासपुर के चुहरपुर गांव में धीमी वोटिंग की सूचना और वीडियो वायरल होने पर मौके पर पड़ताल की गई। ग्रामीण धीमी वोटिंग का आरोप लगा रहे थे, हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि वोटिंग धीमी नहीं है। वहीं, दनकौर के चुहरपुर गांव में बुजुर्ग अमजद को परिजन मतदान कराने ले गए। अमजद को आंखों से दिखाी नहीं देता है। 

एत्मादपुर में दिव्यांग देवेंद्र ने वोट डाला

आगरा के एत्मादपुर के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग देवेंद्र ने वोट डाला। छावनी विधानसभा में परिषदीय विद्यालय में स्थित बूथ पर दिव्यांग नेकराम ने मतदान किया। 

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने किया मतदान

नोएडा में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपनी मां के साथ मतदान किया

विकास ने होने पर नवलपुर में ग्रामीणों ने किया चुनाव वहिष्कार

अलीगढ़ की इगलास सीट के गांव नबलपुर में गंदगी, जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बूथ के बाहर ही बहिष्कार किया है। 

सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर ने किया मतदान

सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर ने अलीगढ़ की छर्रा सीट पर मतदान किया। समाजवादी पार्टी महानगर के अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, महानगर महासचिव मनोज यादव व सनी सारस्वत ने अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी जफर आलम के पक्ष में वोट किया और खुशी का मनाई।

भाजपा प्रत्याशी ने परिवार संग डाला वोट

पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी एमएलसी जयवीर सिंह ने अलीगढ़ की बरौली सीट पर परिवार संग वोट डाला। साथ में बेटा अभिमन्यु सिंह, भतीजा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू भी था। वहीं, छर्रा से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह ने अपने बड़े पुत्र ठाकुर अनुप्रताप सिंह के साथ वोट डाला। 

भाजपा प्रत्याशी ने लिया जायजा

अलीगढ़ में शहर विधानसभा क्षेत्र के सासनी गेट स्थित श्री महेश्वर इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी मुक्ता राजा ने जायजा  लिया। अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र के रहमत पब्लिक स्कूल, शाहजमाल में बने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की  लंबी कतार लगी है। 

कई जगह बदली गईं ईवीएम

गौतमबुद्धनगर जिले की तीनों विधानसभा में मॉक पोल के दौरान 33 वीवी पैट, 26 कंट्रोल यूनिट और 20 बैलेट यूनिट बदली गई है। दनकौर के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में बूथ संख्या 163 पर 10 मिनट के लिए मशीन खराब होने के कारण मतदान रुका है। भट्टा गांव में मशीन खराब होने के बाद बदली गई है।

कोविड-19 के नियमों का मतदान के दौरान पालन नहीं

ग्रेटर नोएडा में उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर में कोविड-19 के नियमों का मतदान के दौरान पालन नहीं किया जा रहा है। ना ही टेंपरेचर मापने की मशीन है, और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था। बिलासपुर स्थित शिवराज शर्मा इंटर कॉलेज में वोट डालने के लिए मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बिलासपुर के राजेंद्र इंटर कॉलेज में मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं।

मॉक पोल के दौरान काफी ईवीएम और वीवी पैट मशीन खराब

मॉक पोल के दौरान काफी ईवीएम और वीवी पैट मशीन खराब हो गईं। मतदान के दौरान जेवर में दो बूथ पर ईवीएम में खराबी आई। जिसके बाद बूथ संख्या 276 और 120 पर ईवीएम बदली गई। वहीं, एयरपोर्ट से विस्थापित गांव नगला शरीफ, नगला छीतर, नगला गणेशी व रोहित गांव के मतदान केंद्रों पर जबरदस्त भीड़ लगी है। पूर्व विधायक वेद राम भाटी के गांव गिरधरपुर के बूथ पर भी कतार लगी है। 

मिहिर भोज कालेज में मतदान के लिए लगी लाइन

ग्रेटर नोएडा ने एक बूथ पर मशीन को सैनिटाइजेशन नहीं होने का मतदाता ने विरोध किया। वहीं, ग्रेटर नोएडा सिरसा प्राइमरी स्कूल में मतदान के लिए मतदाता कतार में खड़े हैं। मिहिर भोज कालेज में मतदान के लिए लाइन लगी है। सिरसा बूथ पर 70 वर्षीय खेमचंद ने मतदान किया। वहीं, पोलिंग बूथों पर सेल्फी पॉइन्ट खाली पड़ा है। लोगों को मोबाइल नहीं ले जाने दिया जा रहा है।

जेवर में मतदाताओं की लाइन लगी

जेवर में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी रही। मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग से चेक करने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाताओं को एंट्री दी। 

आप प्रत्याशी संजय ने किया मतदान

ग्रेटर नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय के मतदान केंद्र पर बैठे बीएलओ मतदाताओं की मदद करते हुए दिखाई दिए। हालांकि शारदा विश्वविद्यालय के बूथ संख्या 586 पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण देरी से मतदान शुरू हुआ। बिलासपुर देहात के गांव बुलंद खेड़ा गांव के राजू भाटी, विमला देवी, सुरेश देवी ने बिलासपुर में सबसे पहले अपने मतदान का प्रयोग किया। ग्रेटर नोएडा की दादरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय चेची ने शारदा विश्वविद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

दरभंगा न्यूज़ लाइव | दरभंगा जिला का आज का ताजा खबर | दरभंगा क्राइम न्यूज़ | दरभंगा जिला का आज का ताजा खबर वीडियो

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button