UP Election News Today Live: यूपी में दूसरे चरण का मतदान खत्म, 9 जिलों की 55 सीटों पर 64 फीसदी हुई वोटिंग
खास बातें
UP Election News Today Live : UP Assembly Election 2022 2nd Phase Polling Live Updates: दूसरे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। 9 जिलों की 55 सीटों पर 64.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इससे पहले बीते गुरुवार को यूपी में पहले चरण के मतदान के दौरान 62 फीसदी मतदान हुआ था।
दूसरे चरण में 64 प्रतिशत मतदान
दूसरे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। 9 जिलों की 55 सीटों पर 64.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। वहीं, यूपी में पहले चरण के मतदान के दौरान 62 फीसदी मतदान हुआ था।
दूसरे चरण में बेहात में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
यूपी में दूसरे चरण के दौरान बेहात विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 75.78 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, इस क्रम में नकुड़ विधानसभा क्षेत्र दूसरे नंबर पर रहा। यहां 75.50 फीसदी वोटिंग हुई।
बरेली कैंट में हुई सबसे कम वोटिंग
दूसरे चरण में सबसे कम मतदान बरेली कैंट विधासभा क्षेत्र में हुआ। यहां 50.82 फीसदी मतदान हुआ। इस क्रम में शाहजहांपुर दूसरे नंबर पर रहा। यहां 55.05 प्रतिशत वोटिंग हुई।
शाहजहांपुर में शाम छह बजे तक 59.28 फीसदी मतदान
1. कटरा- 58.00
2. जलालाबाद- 59. 67
3. तिलहर- 57.00
4. पुवायां-63.01
5. शाहजहांपुर- 56.50
6. ददरौल- 61.50
मुरादाबाद में हुआ 66.8 फीसदी मतदान
1. कंठ 69.45 फीसदी
2. मुरादाबाद ग्रामीण 64.00 फीसदी
3. कुंदरकी 69.01 फीसदी
4. बिलारी 66.84 फीसदी
5. ठाकुरद्वारा 73.65 फीसदी
6. मुरादाबाद नगर 60.59 फीसदी
रामपुर से 06 बजे तक कुल 63.97 फीसदी मतदान
स्वार 71.53%
चमरौआ 62.56%
बिलासपुर 68.83%
रामपुर 58.8%
मिलक 59.6 %
थाने में पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा क्षेत्र के निगोही के एक बूथ में फर्जी वोटिंग की शिकायत पर पहुंचे भाजपाइयों ने कुछ लोगों को पकड़ा था। दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके पहले भाजपा और सपा समर्थकों में मारपीट हो चुकी थी। शाम करीब छह बजे थाने पहुंचे भाजपाइयों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बवाल बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। तब कुछ लोगों ने थाने में पथराव कर दिया। पुलिस मामले को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel