यूपी के 12 Colleges की मान्यता की गई रद्द
यूपी के 12 Colleges की मान्यता की गई रद्द
केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परिषद की जांच में भारत भर में 27 आयुर्वेदिक कॉलेज सरकार द्वारा तय मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। इनमें से 12 तो केवल यूपी के हैं, इनकी मान्यता रद्द करते हुए परिषद ने जल्द से जल्द सभी मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन की मान्यता रद्द हुई है उन कॉलेजों की सूची इस प्रकार है।
मिर्जापुर का अपेक्स,
बिजनौर का भगवंत,
हाथरस का प्रेम रघु,
बलिया का शांति,
अलीगढ़ का जेडी,
आगरा का केवी व एमडी,
फर्रुखाबाद का डॉ. अनार सिंह,
अलीगढ़ का शहीद नरेंद्र,
गाजीपुर का एसएनएसके,
वाराणसी का श्रीकृष्ण और
शिकोहाबाद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज।
इस मान्यता रद्द होने की वजह से प्रदेश में बीएएमएस की 880 सीटें कम हो गई हैं।
आयुर्वेद विभाग के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने बताया कि जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई हैं, उन्हें दाखिले के लिए बृहस्पतिवार से होने वाली काउंसिलिंग से बाहर कर दिया गया है।
बताते चलें कि प्रदेश में आठ सरकारी कॉलेजों में बीएएमएस की 60-60 सीटें हैं। जबकि 57 निजी कॉलेजों में लगभग 5000 सीटें हैं।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel