
उप स्वास्थ्य केंद्र के जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण निवर्तमान मुखिया ने अतिक्रमण मुक्त नहीं होने पर आंदोलन करने की दी |चेतावनी |
बिहार राज्य वार्ड सचिव संघ दरभंगा का बैठक जिला अध्यक्ष श्याम महासेठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में दरभंगा जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित हुए बैठक में संगठन मजबूती सदस्यता बढ़ाने पर जोर और आगामी कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया ।
जहां संघ के जिला अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि हम बिहार के 114000 वार्ड सचिव पिछले 4 साल से वार्ड प्रबंधन समिति के सचिव के रूप में मुख्यमंत्री नल जल योजना में काम करते आ रहे हैं हम वार्ड सचिवों के लिए एक रुपया मजदूरी नहीं मिला है हम वार्ड सचिवों के बच्चे और परिवार के लालन पालन करना काफिर मुश्किल हो गया है दरभंगा जिला में हम लोग 4440 वार्ड सचिव के बच्चे और परिवार भूखे पेट जीने के लिए विवश हो चुके हैं आज हम इस बैठक के माध्यम से बिहार सरकार से मांग करते हैं कि हम वार्ड सचिवों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मानदेय और भत्ता जारी करें ।
संघ के जिला अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि सरकार हम लोगों की मानदेय और भत्ता जारी नहीं करेंगे तो हम दरभंगा जिला समेत प्रदेश के सभी वार्ड सचिव आगामी जिला से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम अनिश्चितकालीन जारी करेंगे वहीं बैठक में उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष राम पुकार यादव चंदन साहनी छोटे लाल पासवान रंजीत कुमार मदन कुमार राम सुधीर कुमार यादव पवन कुमार मुखिया संजय मुखिया कैलाश महतो इत्यादि प्रखंड अध्यक्ष आज की बैठक में उपस्थित थे ।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram|