बासुदेवपुर पंचायत पोखर उड़ाही में मनरेगा के तहत चल रहे कार्य में जेसीबी एवं ट्रैक्टर का उपयोग…
दरभंगा! सदर प्रखंड अंतर्गत बासुदेवपुर पंचायत में मनरेगा योजना में जेसीबी एवं ट्रैक्टर से कार्य किया जा रहा है। लिहाजा संवेदक मनमाने ढंग से मजदूरों की वजह जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से काम करवाते हैं।
बताया जाता है कि अमृतसरोवर कार्यक्रम के तहत बासुदेवपुर पंचायत के सोनहन गांव में विगत कई महीनों से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखर के उड़ाही करने का काम चल रहा है।ये योजना ₹995975 की लागत से बनाया जा रहा है।
पर ठेकेदार द्वारा मानक के अनुसार पोखर का कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदारों के द्वारा मजदूर की जगह धड़ल्ले से जेसीबी एवं ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
योजना सरकार द्वारा मूल रूप से गरीब मजदूर को रोजगार मुहैया कराने के साथ गांव एवं पंचायत के विकास के लिए शुरू किया गया है योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूरों का दूसरे राज्य में हो रहे पलायन को रोकना है लेकिन संवेदक की मनमानी एवं पदाधिकारी की लापरवाही के कारण संवेदक द्वारा फर्जी मजदूर खाता नंबर डालकर विभाग की आंख में धूल झोंक कर राशि की निकासी कर मशीनों के सहारे काम कराया जा रहा है।
जबकि काम होने का समय सीमा भी निकल चुका है उसके बावजूद भी अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है।
वही मनरेगा पीओ शाहनवाज रहमत ने बताया कि जेसीबी और ट्रैक्टर से कार्य किया जा रहा है तो इनका पेमेंट रोका जाएगा वैसे नियमावली में ट्रैक्टर जेसीबी नहीं लगाना है मजदूर के साथ काम करवाना था पर शिकायत मिली है तो अब इनका पेमेंट रोक दिया जाएगा।