उत्तर प्रदेश चुनाव: राज्य पर हावी धार्मिक पहचान, कितने बँट गए हैं हिंदू-मुसलमान- स्पेशल रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश भारत की सबसे घनी आबादी वाला राज्य है. देश का हर पांचवा शख़्स यहाँ का है.

उत्तर प्रदेश चुनाव : भारत की 543 लोकसभा सीटों में सबसे ज़्यादा 80 सीटों के प्रतिनिधि इसी राज्य से चुने जाते हैं. अपने आकार और जनसंख्या की वजह से यह राज्य भारत के राजनीतिक भाग्य का फ़ैसला भी करता है.
अगर राज्य का प्रदर्शन बेहतर होगा तो भारत का प्रदर्शन बेहतर होता है, उसका प्रदर्शन ख़राब हो तो देश का प्रदर्शन प्रभावित होता है. लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं, जिन्हें ठीक-ठीक आंकड़ों में नहीं बताया जा सकता है, लेकिन वे काल्पनिक चीज़ें नहीं हैं. जैसे राज्य की पहचान और समाज पर राजनीति का प्रभाव, पिछले कुछ सालों में राज्य की मिली-जुली संस्कृति में काफ़ी बदलाव दिख रहा है.
इस राजनीतिक-सामाजिक बदलाव को ख़ास तौर पर अवध के क्षेत्र में देखा जा सकता है जहाँ सदियों से मिल-जुल कर रह रहे हिंदुओं और मुसलमानों ने खान-पान, भाषा, संगीत, पोशाक और रोज़मर्रा के सामान्य शिष्टाचार को गढ़ा है.
Source : bbc.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel