CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

उत्तरी विहार उद्यान समिति, दरभंगा

उत्तरी विहार उद्यान समिति, दरभंगा

२९ वी पुष्प प्रदर्शनी मे २५ दिसम्बर से दिखेंगे २५० से अधिक प्रजातियों के पौधे.

शहर मे सजेगी फूलो की बगिया, 25और 26 को आम जन के लिए खुलेगी. पुष्प प्रदर्शनी की तैयारी जोरो पर. इस बार भी दो दिनों तक पुष्प प्रदर्शनी का आनंद लेंगे.

नार्थ विहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से 29वी पुष्प प्रदर्शनी की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। सरकार की कोरोना महामारी संबंधी दिशानिर्देशों के अधीन हर साल की भांति इस साल भी 25 और 26 दिसंबर 2021 को दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी का प्राँगण रंग बिरंगे पुष्पों के साथ सजेगा।
नई रूपरेखा, रोचक साज-सज्जा के साथ साथ, 350 से अधिक लोगो की भागीदारी, 35 से अधिक स्कूलों के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी उच्च स्तर का होने वाला है। बच्चों के बीच पर्यावरण, हरियाली एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग के अलावा ट्रे गार्डनिंग, धरती बचाओ स्लोगन पोस्टर, इंटर स्कूल फ्लावर पौट प्रतियोगिता आदि को कम्पटीशन में शामिल किया गया है।

Our message “Save the Environment by Plantation”

जनमानस की जानकारी के यथासंभव विज्ञापन किया जा रहा है.
पब्लिक के लिए कार्यक्रम इस प्रकार है:
1- पॉट कलेक्शन : 23/12/2021 समय – सुबह 9 से अपराह्न 4 बजे तक।
2- जजमेंट – 24/12/2021 (अपराह्न 1.00 बजे से)

  1. 250 से अधिक ग्रुपों मे बंटे प्रदर्शो के विजेताओ का परिणाम 25.12.2021 अपराह्न 2.00 बजे उदघाटन सह पुरस्कार वितरण समारोह मे घोषित होगा.
    King of the Show, Queen of the Show, Prince of the Show एवं Princess of the Show की घोषणा 24.12.2021 की शाम में होगी.
  2. दर्शको के लिए प्रदर्शनी 25 एवं 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी.
  3. पॉट वापसी – 27/12/2021 (सुबह 9.00 बजे से)

स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम-
1- इंटर स्कूल ट्रे गार्डन (साइज 2×3 फ़ीट का) “सेव ट्री- सेव अर्थ” थीम पर आधारित + 25 तैयार गमलों के साथ 24.12.2021 (10 बजे) को जमा किया जाएगा।
2 – 24/12/2021 शुक्रवार इंटर स्कूल पेंटिंग कम्पटीशन सुबह 9.30 – 11 बजे तक। इसमे 2 ग्रुप है। पहले ग्रुप में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को और दूसरे ग्रुप में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा।

सभी कार्यक्रम लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी, लाल बाग़, दरभंगा में आयोजित होंगे।
जजों की एक्सपर्ट टीम दिल्ली, दरभंगा, समस्तीपुर तथा पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों से तैयार की गई है।

उदघाटन के लिए जिलाधिकारी महोदय ने सहमति प्रदान की है.
अन्य मुख्य अतिथि के लिए हमारी समिति संबंधित विशिष्टजनों के संपर्क में है। इसी मौके पर पत्रिका “अंकुर” का विमोचन होगा.
सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को उद्यान समिति की ओर से प्रमाण पत्र, मेडल, रनिंग शिल्ड एवं ट्रॉफी प्रदत की जाएगी.
प्रदर्शनी मे सदस्यो के द्वारा तैयार एवं एकत्रित बाजार भाव से काफी सस्ती दर पर हजारों की संख्या में फूल पौधो के बिक्री की सुविधा रहेगी.

विगत कई वर्षों से प्रयास के वाद बिहार का श्रेष्ठ गार्डेनिंग सम्बंधी सभी उत्पादों के विक्रेता पटना के “IKEBANA” का स्टाल इस पुष्प प्रदर्शनी का अतिरिक्त आकर्षण रहेगा.
प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने हेतु स्थानीय विशिष्ट Flower Decorators द्वारा Selfie Points और Flower Models बनाने का निर्णय भी लिया गया है. इनमे भी श्रेष्ठ कला को पुरस्कार दिया जाएगा.

Society के सभी सदस्य दिन-रात इस Flower Festival अधिक से अधिक जन उपयोगी और सार्थक बनाने हेतु संलग्न है. संस्था की विभिन्न उप-समितियां इस कार्य को तत्परता से सम्पादित कर रही है.
आइए हम सभी मिलजुल कर हरा-भरा, साफ-सुथरा दरभंगा के सपना को साकार करें।

धन्यवाद !
विनोद कुमार सरावगी
महासचिव
उत्तरी विहार उद्यान समिति, दरभंगा


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram|

Keep Visiting Our Website For Latest Updates | Daily News Updates | Latest Hindi News From Darbhanga | Latest Hindi News of Bihar

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button