वार्ड सचिव एवं कार्यकर्ताओं ने पोद्दार विवाह भवन सुभाष चौक मैं मनाया होली मिलन समारोह
दरभंगा :आज दरभंगा जिला( नगर) जनता दल यूनाइटेड द्वारा पोद्दार विवाह भवन सुभाष चौक मैं दिन के 2:00 बजे से नगर जदयू पूर्व सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी ,वार्ड अध्यक्ष ,वार्ड सचिव एवं कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया |
कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष सुशील कानोडिया जी ने सभी को रंग बिरंगी होली की शुभकामनाएं दी साथ ही यह बताया कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजीव रंजन सिंह लल्लन बाबू मिथिलांचल विकास पुरुष माननीय श्री संजय झा जी आदि नेताओं के कुशल नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है साथ ही जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी के कुशल नेतृत्व में जदयू संगठन संपूर्ण बिहार में एक सशक्त संगठन के रूप में मजबूत हो रहा है इसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की महिलाओं को दिए गए 50% आरक्षण के कारण महिलाएं काफी संख्या में संगठन से जुड़कर समाजिक कार्यों में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रही हैं जाले के पूर्व विधायक श्री रामनरेश जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की दूरदृष्टि का परिणाम है कि दरभंगा में ही एयरपोर्ट एवं एम्स की स्थापना हुई जिससे कि क्षेत्र में चहूं दिशा में विकास संभव हो रहा है
पूर्व नगर जिला अध्यक्ष श्री मदन राय जी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए बापू महात्मा गांधी लोहिया जी जयप्रकाश नारायण जी कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत बताई बहन इंदिरा झा जी ने महिला प्रकोष्ठ को मजबूत करने की दिशा में हर एक वार्ड से कम से कम दो सक्रिय महिलाओं को संगठन से जोड़ने की एवं अधिकार देने की आवश्यकता बताई |
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi |वार्ड सचिव एवं कार्यकर्ताओं ने पोद्दार विवाह भवन
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री सुशील कानोडिया ने की एवं मंच संचालन श्री सुनील महासेठ उर्फ पप्पू महासेठ जी ने ने किया सभा में पूर्व दरभंगा नगर जिला अध्यक्ष श्री मदन प्रसाद राय जी दीदार हुसैन चांद अंसारी साहब का पाग चादर से स्वागत वर्तमान जिला अध्यक्ष जी ने किया कार्यक्रम में लगभग 300 व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी थी सभा को श्री दीपक गुप्ता नवाब अख्तर शशी पटेल प्रीति कुमारी गीता शर्मा सुशीला देवी इंजीनियर इश्तियाक राजीव सिंह राजेंद्र राम भरत राय विजय राम राजीव झा लल्लू मनोज शाह प्रदीप महतो मोहम्मद जमीधूल दिनेश दास अमरनाथ शाह जितेंद्र शाह भानु संजय श्रीवास्तव रवि वर्मा श्याम मंडल त्रिभुवन ठाकुर रेनू कुमारी माधव झा श्याम किशोर राम तरुण मंडल विक्की पूर्वे निरंजन पासवान अनिल महतो विजय पासवान किशोरी दास गौरी शंकर पासवान राजकुमार साहनी बुद्धेश्वर पासवान मधूरंजन प्रसाद आदि कई नेताओं ने संबोधित किया |
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel