विज्ञान प्रदर्शनी में बिरौल के अर्णव राज करेंगे राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
विज्ञान प्रदर्शनी में बिरौल के अर्णव राज करेंगे राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
बिरौल । प्रखंड बिरौल के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरी के अर्णव राज ने जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे बिरौल अनुमंडल का नाम रोशन किया है।अब अर्णव राज्य स्तर पर बिरौल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वहीं इसी विद्यालय की छात्रा नयन कुमारी को विज्ञान क्विज में प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया।दोनों छात्र-छात्राओं ने इसका श्रेय अपने माता-पिता के अलावे अपने मार्गदर्शक नटवर चौधरी को दिया।
अर्णव ने बताया कि नटवर सर सदैव हमलोगों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबू प्रसाद राउत ने अर्णव के सफलता पर बधाई दिया एवं कहे कि यह पूरे विद्यालय परिवार के साथ-साथ पूरे बिरौलवासियो के लिये बड़ी बात है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram