Virat Kohli Press Conference: कप्तानी विवाद पर खुलकर बोले कोहली, गांगुली के दावे पर कहा- मुझे कभी नहीं कहा गया…
Virat Kohli Press Conference : वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली पहली बार मीडिया के सामने आए हैं. विराट ने टी-20 कप्तानी को छोड़ने के फैसले पर भी बात की, लेकिन विराट ने जो दावा किया वो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान से बिल्कुल अलग है.
Virat Kohli Press Conference:
साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने कई अहम बातें कही हैं. टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर विराट कोहली ने कहा है कि इस फैसले पर किसी को कोई दिक्कत नहीं थी, मुझसे नहीं कहा गया कि आप कप्तानी ना छोड़ें. विराट का ये बयान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान से बिल्कुल उलट है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने खुद विराट से कप्तानी ना छोड़ने की अपील की थी.
विराट कोहली और सौरव गांगुली ने इस पूरे मसले पर क्या-क्या कहा है, दोनों के बयान पढ़िए…
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए विराट कोहली ने कहा, ‘टी-20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI को बताया, उसको बहुत अच्छे तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी-20 की कप्तानी मत छोड़िए. बल्कि उसकी तारीफ की गई थी. तब मैंने ये भी कहा था कि मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा, अगर सेलेक्टर्स का कुछ और फैसला ना हो तो, मैंने ये ऑप्शन भी दिया था कि अगर उन्हें कुछ और लगता है तो वो उनका फैसला है’.
इस बयान से पूरी तरह अलग बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जब विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया दी थी, उसमें बयान दिया था कि हमने विराट कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था. सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने खुद विराट कोहली से बात कर कहा था कि वो टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें. लेकिन वर्कलोड की वजह से वो ऐसा करना चाहते थे, इसमें कुछ गलत नहीं है वो लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं’.
News Source : AAJ TAK
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram