विश्व महिला दिवस पर जश्न ए टीका कार्यक्रम
विश्व महिला दिवस : दरभंगा टाउन हॉल स्थित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर में जश्न ए टीका कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया। जिसमें कोविड 19 टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी पीएचसी के एक-एक एएनएम को प्रशस्ति पत्र और एक -एक सील्ड दिया गया।
टीकाकरण में उत्कृष्ट आच्छादन के लिए पीएचसी सिंहवाड़ा, पीएचसी हायाघाट और पीएचसी घनश्यामपुर को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड दिया गया। अच्छे मैनेजमेंट के लिए बीएचएम बहेरी, बीएचएम सदर रेवती रमण प्रसाद और बीएचएम कुशेश्वर स्थान को पुरुष्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अनिल, डीआईओ डा एके मिश्रा, एसीएमओ डा सुधांशु शेखर झा, डीएमओ डा जेपी महतो, डीसीओ डा सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने किया।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | आज का बिहार न्यूज़ | विश्व महिला दिवस पर जश्न ए टीका कार्यक्रम
स्टेटआरआई कंसल्टेंट विभीषण झा, डीपीएम विशाल सिंह, यूनिसेफ एसएमसी शशि कांत सिंह और एसएमसी ओंकार चन्द, चाई के सत्य प्रकाश चंचल, वीसीसीएम पंकज कुमार ने महिला दिवस पर अपने अपने विचार प्रकट किए।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel