दरभंगा सदर प्रखंड के कबीर चक छोटाईपट्टी एवं धोई पंचायत में बुधवार को सप्ताहिक जांच किया गया।
दरभंगा सदर प्रखंड | कबीर चक पंचायत में दरभंगा डीडीसी अमीषा लाइंस के द्वारा जांच किया गया जिसमें आंगनबाड़ी, नल जल, जनवितरण विक्रेता का जांच किया गया,वही डीडीसी ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता गोपाल भगत के यहां अनाज वितरण का वितरण सहित किरासन तेल का वितरण का जानकारी लिया।
वही ग्रामीणों से पूछने पर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि अनाज सही समय पर मिल गया है पर हम लोग तेल की जरूरत नहीं पड़ता है इसी कारण नहीं ले पाए हैं।
वहीं सदर बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने छोटाईपट्टी पंचायत के कई योजनाओं पर जांच किया। जहां नल जल योजना में काफी अनियमितता पाई गई तीन से चार वार्ड में नल जल में पानी आ रहा था बाकी बंद पाया गया।
वही श्री सौरभ ने बताया कि जेई आकाश सक्सेना के लापरवाही के कारण आज कई नल जल बंद है। जेई के द्वारा मापी पुस्तिका नहीं देने के कारण मेंटेनेंस का कार्य नहीं किया जा रहा है।
जिसके कारण कई नल जल योजना से पानी बंद होने के कारण जल नल योजना बंद पाया गया। वही धोई पंचायत में सदर सीओ इंद्रासन साह के द्वारा कई योजनाओं का जांच किया गया ।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel