छिपकली जिंदा हो गई तो क्या होगा: कान फिल्म फेस्टिवल में नई लुक के साथ उर्वशी रौतेला
छिपकली जिंदा हो गई तो क्या होगा: कान फिल्म फेस्टिवल में नई लुक के साथ उर्वशी रौतेला…
76वें कान फिल्म की शुरुआत हो चुकी है। 16 मई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 27 मई तक चलने वाला है। कान फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन रेड कार्पेट पर कई सेलेब्स नजर आए। सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर और उर्वशी रौतेला पहले दिन नजर आई हैं। इस दौरान सभी बेहद खूबसूरत लग रहे थे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उर्वशी रौतेला के नेकलेस ने खींचा है। इस दौरान उर्वशी पिंक कलर के खूबसूरत से लेयर्ड वाले गाउन में नजर आईं, लेकिन उनके नेकलेस पर सबसे ज्यादा ध्यान गया है।
कान फिल्म फेस्टिवल में अपने दिलकश अंदाज से उर्वशी ने सभी का दिल लूट लिया। इस दौरान वह पिंक कलर के खूबसूरत से गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं और महफिल जमा दी। पिंक गाउन में वह किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं। हालांकि उनके लुक की तुलना दीपिका पादुकोण से की जा रही थी। इस लॉन्ग लेयर्ड टुले गाउन के साथ उनकी एक्सेसरीज और मेकअप भी काफी खास था।
इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह उनका अनोखा नेकपीस था जो मगरमच्छ की तरह लग रहा था। इस पर नेटिजेंस ने अभिनेत्री को ट्रोल किया, उनमें से एक ने लिखा, ‘गले में पड़ी छिपकली अगर जिंदा हो गई तो फोटोशूट छोडकर ऐसे भगोगी।’ दूसरे ने कहा, ‘हे भगवान, मुझे लगा कि हार असली छिपकली का है।’ वहीं एक और शख्स ने कहा, ‘तुम इतनी सुंदर हो तो ये तुम अपने गले में छिपकली क्यों लटका रही हो?
बता दें कि उर्वशी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। उर्वशी अपनी जो भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं उसपर वह जमकर ट्रोल होती थीं। इसके बाद उन्होंने अपने आरपी का भी खुलासा किया था। अभिनेत्री ने बताया था उनके आरपी ऋषभ पंत नहीं हैं, बल्कि राम पोथिनेनी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह करण जौहर की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटी सी क्लिप के जरिए लिखा था, नई शुरुआत और उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन को भी टैग किया था।