कौन होगा एशिया क्रिकेट का सबसे बड़ा दिग्गज?
कौन होगा एशिया क्रिकेट का सबसे बड़ा दिग्गज?
एशिया क्रिकेट : इंतजार की घड़ियां खत्म समय आ गया है एशिया के क्रिकेट दिग्गज के चुनाव का। अगला चुनाव किसी मतदान से नहीं बल्कि अपनी मेहनत और रणनीति से प्राप्त की जाएगी। इस ख़िताब का हकदार वह होगा जिसने साल भर मैदान में पसीना बहाया, मेहनत की और सही रणनीति अपनाते हुए विपक्षी टीम को परास्त करने का हुनर सीखा होगा।
इसी कड़ी में एशिया के चिर-प्रतिद्वंद्वी और क्रिकेट टीआरपी की सबसे बड़ी टीम भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को आमने-सामने होंगे। कई महीनो के बाद दोनों टीम का सामना होगा जिसका इंतजार क्रिकेट ना देखने वाला भी करता है क्योंकि राजनीतिक और कूटनीतिक कारणों की वजह से दोनों टीम विपक्षीय मुकाबला नहीं खेलती।
सबको इंतजार है बाबर आजम और विराट कोहली के बल्ले की धमक सुनने की और बॉलिंग के क्षेत्र में कौन बाजी मारता है यह देखने की।बताते चलें कि अब तक एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का 15 बार आमना सामना हुआ है जिसमें नौ बार भारत ने जीत हासिल की है तथा पांच बार पाकिस्तान विजय रहा है एक मैच का परिणाम नहीं निकला यानी इस हिसाब से भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है।
देखना होगा कि अपने आंकड़ों में सुधार करने के लिए पाकिस्तान क्या रणनीति अपनाती है और अपना दबदबा कायम रखने के लिए भारत किस तरीके से मैदान में उतरता है। एक्सपर्ट का मनना है कि इस बार एशिया कप भारत या पाकिस्तान में से ही कोई एक जीतेगा इसलिए इसके मद्देनजर यह मुकाबला और भी रोमांचक और प्रतिष्ठा का हो जाता है। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
पुरंदर कुमार