
बैगनी में किया गया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
बेनीपुर से ओम प्रकाश की रिपोर्ट।
बैगनी हाल्ट संघर्ष समिति के आह्वान पर रविवार को सकरी-हरीनगर रेलखंड के बैगनी गांव में रेलवे द्वारा हाल्ट के लिए अधिगृहित भूमि के समीप स्थानीय सांसद और रेल विभाग के अधिकारियों की बौद्धि-शुद्धि और सन्मति के लिए बुद्धि _शुद्धि यज्ञ किया गया ।
इस दौरान यज्ञ में पंडितों के साथ कई गांवों के सैकड़ों लोगों ने मांग के समर्थन में हवन में आहुतियां डाली और सांसद के साथ रेल विभाग के अधिकारियों के सन्मति की कामना की तथा सांसद व रेल विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
समिति के अध्यक्ष रामधनी झा ने कहा कि लाइन बनने के समय ही जगदीशपुर-बेनीपुर के मध्य बैगनी में ढाई एकड़ जमीन हाल्ट के लिए विभाग द्वारा अधिगृहित की गई थी और उद्घाटन के समय भी तत्कालीन रेलमंत्री ने उपस्थित हजारों लोगों को शीघ्र हाल्ट निर्माण का आश्वासन दिया था।

पर राजनीतिक द्वेष और जातीय पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर स्थानीय सांसद समानांतर मांग जिसे रेल विभाग द्वारा कई बार तकनीकी आधार पर अस्वीकृत कर दिया गया है पर जोर डालकर एक जनप्रतिनिधि की गरिमा का हनन कर रहे हैं।
समिति के सदस्य राकेश रंजन ने कहा कि विभाग को यहां लंबित मांग की पूर्ति कर रेल का ठहराव सुनिश्चित करना चाहिए ताकि इस सार्वजनिक यातायात व्यवस्था का लाभ लाखों लोग उठा सकें।
मौके पर पं रामानंद मिश्र, पंडित परमानंद मिश्र, पालन मिश्र, रौशन कुमार झा, राजेश झा, महेंद्र ठाकुर, मोहन कामती, दिनेश खरगा, सुखदेव महतो, अमरजी चौधरी, नसीम खान, मो मज्जो, मुखी चौपाल, लखन पसमान, जोगेंद्र साहू, मधु साहू, बिहारी साहू आदि उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel