शहर के सभी थाना के एसएचओ के साथ अपराध नियंत्रण हेतु एसएसपी बाबूराम ने किया समीक्षात्मक बैठक
भागलपुर से ब्यूरो चीफ नीतिश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
एंकर- भागलपुर,शहर के सभी थाना के sho के साथ अपराध नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक की गई।
थाना स्तर पर मोहल्ला/ गांव वार अपराधियों की सूची की समीक्षा की गई। सूची को 3 दिन के अंदर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यतः आदतन अपराधियों यथा मर्डर, रंगदारी, लूट, डकैती, चोरी, साम्प्रदायिक दंगा भड़काने वाले, बम फेंकने, सार्वजनिक स्थान पर गोली फायर करने, गुंडागर्दी करने वाले अपराधियों के नाम सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया।
जिन मौहल्लों या गांव में शून्य अपराधी है, इसका भी उल्लेख करना है। शून्य अपराधी वाले मोहल्लों तथा गांव की थानावार सूची मीडिया को दी जाएगी ताकि आम लोगों को जानकारी हो सके। ताकि अगर थाना की सूची में कोई नाम छूटा हो तो उसको भी शामिल किया जा सके।
इन अपराधियों की गतिविधियों पर नज़र रखने तथा आवश्यक निरोधात्मक कारवाई करना थाना की जिम्मेदारी होगी।
अगर किसी थाना क्षेत्र का अपराधी कही भी अपराध करता है तो अपराधी के निवास स्थान वाले थाना स्तर से की गई कारवाई की भी समीक्षा की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित की जिम्मेदारी तय कर कारवाई की जाएगी।
Previous Post : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 की मौत, लापरवाही पर स्टेशन इंचार्ज निलंबित
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel