CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

आम तोड़ने से रोकने पर महिला को पीट पीटकर किया अधमरा, डीएमसीएच में भर्ती

आम तोड़ने से रोकने पर महिला को पीट पीटकर किया अधमरा, डीएमसीएच में भर्ती ।

रविवार की अहले सुबह एक महिला को कुछ लोगो ने बुरी तरह पीट पीट कर अधमरा कर दिया।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे मरणासन्न अवस्था में डीएमसीएच पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

महिला की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढियारी गांव निवासी,मनोज कुमार सिंह ने
बताया की बिशनपुर थाना क्षेत्र के गोढियारी गांव निवासी,रंजू देवी 32 वर्षीय पति बसंत कुमार सिंह के गाछी में स्थानीय निवासी रत्नेश्वर सिंह, ओमप्रकाश सिंह,अमन सिंह के द्वारा जबरन आम तोड़े जा रहे थे।

जब इसकी सूचना रंजू देवी को लगी तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए उनको आम तोड़ने से मना किया जो हम लोगों को बुरा लग गया तब उन लोगों ने आम तोड़ना छोड़कर रंजू देवी को अर्ध नग्न करके पीटना शुरू कर दिया।

इस अमानवीय कृत्य की वजह रंजू देवी वहीं बेहोश हो गई उसकी इस स्थिति में उसे मृत समझकर वह तीनों भाग गए।

जब ग्रामीणों ने देखा तो बहुत हल्ला हुआ और अफरातफरी का माहौल बन गया इसी दौरान ग्रामीणों की मदद से रंजू देवी को डीएमसीएच पहुंचाया गया।

Best Engineering College
CLICK THE LINK TO APPLY ONLINE | ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया की यह मात्र हम तोड़ने का मामला नहीं है वह लोग जबरन रंजू देवी के जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं क्योंकि रंजू देवी के पति देहरादून में रहकर काम करते है और रंजू देवी यहाँ अकेली रहती है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यह लोग मंजू देवी को परेशान करते रहे हैं और बताते चलें कि पूर्व में जमीन के बंटवारा का मामला पहले से ही न्यायालय में चल रहा है। उस केस को खत्म करने के लिए यह लोग बार-बार रंजू देवी को धमकी देते रहते हैं। जिस कारण बिशनपुर थाना में 18/6/2022 को रंजू देवी के द्वारा आवेदन दिया गया था।

परंतु थाना से 20/6/2022 को रामाधार सिंह, एएसआई के द्वारा जांच करने स्थल पर पहुंचे लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई जिसकी वजह से हमलावरों का मन बढ़ा और नतीजा यह है कि रंजू देवी आज जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

लोगों का मानना है कि आम तोड़ना तो बहाना था यह लोग रंजू देवी को जान से मारना चाहते थे।

होश में आने के बाद रंजू देवी ने आरोप लगाया है की गोढियारी निवासी भगलू सिंह के पुत्र रतनेश्वर सिंह,ओमप्रकाश सिंह,रतनेश्वर सिंह के पुत्र अमन सिंह ने मुझे अर्धनग्न करके मेरे साथ मारपीट की है।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

आम तोड़ने से रोकने पर महिला को पीट पीटकर किया अधमरा, डीएमसीएच में भर्ती

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button