![दरभंगा रेलवे स्टेशन](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/06/railway-station-780x470.jpg)
दरभंगा रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का कार्य में आयेगी तेजी, उक्त बातें मंगलवार को रेलवे संबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कही।सांसद आज नई दिल्ली स्थित पार्लियामेंट हाउस में आयोजित स्टैंडिंग कमिटी के बैठक में सम्मिलित हुए थे।
बैठक के पश्चात सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु वह अपने कार्यकाल के प्रथम दिन से ही प्रयासरत रहें है। सांसद ने कहा कि हाल ही में उन्होंने इस विषय को रेल संबंधी स्थाई समिति की बैठक में प्रमुखता से रखने का कार्य किया था।
सांसद ने मोदी सरकार द्वारा दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया ।
![Best Private University](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/04/quantum-1-1024x576.jpg)
उन्होंने कहा कि दरभंगा स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य आरएलडीए को सौंपा गया है। सांसद ने कहा कि दरभंगा स्टेशन के प्रमुख उन्नयन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए परामर्शदात्री सेवाओं के लिए 11 मार्च 2022 को ही निविदा प्रदान की जा चुकी है। जिसके पश्चात मास्टर योजना और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के साथ साइट का सर्वेक्षण और डाटा एकत्रित करने का कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है और जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सभी कार्य एक दूरगामी विजन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, उसी को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने आरएलडीए को आगामी पचास से अधिक वर्षों को ध्यान में रखते हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने हेतु स्वीकृति दिया है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि रेल मंत्रालय रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से तकनीकी – आर्थिक व्यवहार्यता का अध्ययन करा रहा है। इन व्यवहार्यता अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर स्टेशनों, मुख्यत: बड़े शहरों और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में स्थित स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक देश में कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा चुका है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के स्वर्णिम कार्यकाल में मिथिला दरभंगा सहित मिथिला का सर्वांगीण विकास हो रहा है और आने वाले दिनों में संपूर्ण मिथिला रेल विकास के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखेगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel