संगठन को धारदार बनाने के लक्ष्य को पूरा करें कार्यकर्ता- प्रो: विनय चौधरी
नीतीश कुमार की छवि तथा सरकार की योजनाएं जदयू की पूंजी- बिधायक/ प्रो0 विनय चौधरी ।
दरभंगा :——– जदयू देश की इकलौती राजनीतिक पार्टी है जिसके नेता नीतीश कुमार की नीति तथा नीतियों का देश स्तर पर अनुसरण किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि इसी पूंजी के सहारे पार्टी संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
जदयू जिला अध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो० विनय कुमार चौधरी के अध्यक्षता में बेनीपुर प्रंखड अध्यक्ष कृति मोहन झा के महीनाम स्थिति आवास पर आयोजित जदयू के क्षेत्रीय समीक्षात्मक बैठक में दरभंगा जिला जदयू के अध्यक्ष सह बेनीपुर बिधायक ने उपरोक्त बातें कही ।
जदयू के कुशेश्वरस्थान, गौडाबौराभ,अलीनगर, बेनीपुर तथा दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्षो एवं बरीष्ठ नेताओं की बैठक में सभी गांवों में दस सक्रीय कार्यकर्ताओं की सूची के सत्यापन कार्य की समीक्षा करते हुए बिधायक प्रो0 चौधरी ने कहा कि बिहार मे जदयू इकलौती राजनीतिक पार्टी है जिसके नेता नीतीश कुमार की नीति एवं नीतियों को देश पर अनुसरण किया जा रहा है।
सीएम के इसी छवि के सहारे दल के संगठन को गांव एवं सुदूर देहाती क्षेत्रों में बिस्तार करना है।बिधायक प्रो0 चौधरी ने बिहार की नीतीश सरकार को देश का श्रेष्ठ शासन का उदाहरण बताते हुए कहा कि अपने क्षमता के बदौलत 16•4 प्रतिशत का उच्चतम बिकास दर हासिल कर बिहार ने साबित किया है कि कठिन परिश्रम और इमानदारी से हर मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।
बिधायक प्रो0 चौधरी ने बिहार में न्याय के साथ बिकास की परिकल्पना को रेखांकित करते हुए कहा कि अपराध भ्रष्टाचार तथा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश कुमार की नीति जीरो टालरेंस की रही है जिससे किसी भी परिस्थिति में समझौता नही किया जा सकता है।
जिलाध्यक्ष सह बिधायक प्रो0 चौधरी ने तीन दिनों के भीतर सत्यापन कार्य को पूरा करने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के बिना सत्ता का संरक्षण संभव नहीं है इसलिए तय समय सीमा में सक्रिय लोगों की सूची के सत्यापन को पूरा कर ले।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह राज्य परिषद सदस्य एजाज अख्तर खां “रुमी”रामविलास सिंह, डॉ ० रामप्रवेश पासवान, डा० अशरफ हुसैन, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र चौधरी, मिथिलेश राय, हीरा प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार महतो, राम बहादुर सिंह, रामविलास मंडल, कीर्ति मोहन झा, राजकुमार राय, राजेश कुमार, धीरेंद्र चौधरी, संजय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्र, घनश्याम कुमार राय, विपिन कुमार, जागेश्वर महतो अखिलेश कुमार सिंह, एस.एम.रजीहैदर, राम शंकर सिंह, मो०कमरुल हसन, मो०कौशर, सिंघेश्वर सिंह, अजीत कुमार लाभ, सुजीत कुमार चौधरी, राजकिशोर चौपाल, बीरबल राय, धनंजय कुमार झा सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel