Wrestlers Protest: दोनों पक्ष अड़े, पहलवानों और खेल मंत्री के बीच आज फिर बैठक, 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बृजभूषण
Wrestlers Protest: दोनों पक्ष अड़े, पहलवानों और खेल मंत्री के बीच आज फिर बैठक, 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बृजभूषण
WFI Brij Bhushan Sharan Singh Press Conference Updates: दिल्ली में पहलवानों का धरना आज भी जारी है। गुरुवार देर रात (19 जनवरी) साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया सहित कई पहलवान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर उनसे मुलाकात की। खेल मंत्री के साथ देर तक चली इस मीटिंग के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका। आज पहलवान एकबार फिर खेल मंत्री से बातचीत करेंगे। वहीं, दूसरी ओर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बृजभूषण शरण सिंह ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पहलवानों के आरोपों को सियासी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर पहलवानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पहलवान उन्हें 15 दिन पहले तक उन्हें कुश्ती का भगवान कहते थे लेकिन अचानक उन्हें उनमें खलनायक नजर आने लगा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह 22 तारीख को अपनी कमेटी से मीटिंग के बाद कोई भी फैसला लेंगे।
पुलिस-CBI के सामने के लिए भी तैयार- बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह पुलिस का समाना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद को CBI के सामने भी निर्दोष साबित कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोप सही साबित होते हैं तो वह खुद को लटका लेंगे।
22 जनवरी को कमेटी से बातचीत के बाद लेंगे फैसला बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह इस्तीफा देंगे या नहीं… इसपर फैसला 22 तारीख को अपनी कमेटी से बातचीत के बाद लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे पहले देश है। उन्होंने कहा कि वो ‘क्रिमनल’ टैग के साथ इस्तीफा नहीं दे सकते।
’15 दिन पहले तक कहते थे भगवान, आज बना दिया खलनायक’
एक प्राइवेट न्यूज चैनल को इंटरव्यू में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 15 दिन पहले तक पहलवान उन्हें भगवान कहते थे। अचानक इन पहलवानों ने उन्हें खलनायक बना दिया।
‘पहलवान दीपेंद्र हुड्डा के हाथों का खिलौना’
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये खिलाड़ी दीपेंद्र हुड्डा के हाथों का खिलौना हैं। उन्हें मैंने चुनाव में हराया था। यह उनकी सियासी साजिश है।
बबीता फोगाट बोलीं- जल्द आएंगे सुखद परिणाम
हरियाणा भाजपा की नेता बबीता फोगाट ने रात में ट्वीट कर कहा कि खिलाड़ियों के मान सम्मान के लिए सरकार से हर स्तर पर बात चल रही है… एक खिलाड़ी होने के नाते आपको विश्वास दिलाती हूं कि जल्द ही सुखद और सकारात्मक परिणाम आएंगे।
12 बजे पत्रकारों से बात करेंगे WFI अध्यक्ष बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह आज 12 बजे उत्तर प्रदेश के गोण्डा स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र नंदीनगर में मीडिया से बातचीत करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि कुश्ती और कुश्ती के खिलाफ साजिश करने और महिला पहलवानों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश का पर्दाफाश मीडिया के सभी साथी आमंत्रित हैं।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे खिलाड़ियों ने गुरुवार देर रात खेल मंत्री के साथ मुलाक़ात की। बबीता फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ आरोपों के सिलसिले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले। हालांकि इस मीटिंग में कोई हल नहीं निकला। इस मुद्दे पर शुक्रवार को फिर से खेल मंत्री और पहलवानों के बीच मीटिंग होनी है। वहीं, दूसरी ओर ब्रजभूषण सिंह भी शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
Previous Post: मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के आरडीसी की बैठक आयोजित की गई