शोषितों की आवाज थे यदुनंदन बाबू एवं पवित्री देवी : वक्ता
शोषितों की आवाज थे यदुनंदन बाबू एवं पवित्री देवी : वक्ता…
47 वीं पुण्यतिथि पर वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज में याद किए गए .
जननायक यदुनंदन सिंह महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ- साथ प्रबुद्धजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि.
रानीगंज। जननायक यदुनंदन सिंह की 47 वीं पुण्यतिथि पर धार्मिक आस्था के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज में किया गया ।
इस अवसर पर श्री सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी पवित्री देवी के तैल चित्र पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ- साथ प्रबुद्धजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । संतमत सतसंग का भी आयोजन किया गया । वक्ताओं ने समवेत स्वर से कहा कि शोषितों की आवाज थे यदुनंदन बाबू एवं पवित्री देवी ।
शिक्षा के प्रति अनुराग रहने के कारण वे निर्धन तथा मेधावी छात्रों को हमेशा आर्थिक रुप से मदद देते थे । यही कारण है कि दंपति के नाम पर रानीगंज में यदुनंदन – पवित्री डिग्री कॉलेज , तथा यदुनंदन – पवित्री इंटर कॉलेज स्थापित है ।
दोनों महाविद्यालय 45 वर्षों से शिक्षा का अलख जगा रहा है। जननायक यदुनंदन सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी पवित्री देवी को रचनात्मक श्रद्धांजलि देने के लिये बुद्धिजीवियों द्वारा ” जननायक यदुनंदन सिंह व्यक्तित्व और विचार ” पुस्तक का प्रकाशन किया गया है ।
उक्त पुस्तक के प्रधान संपादक डॉ.अशोक कुमार आलोक तथा संपादक डॉ.नूतन आलोक हैं । झारखंड के वरिष्ठ कथाकार तथा समालोचक डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद विमल ने पुस्तक के प्रधान संपादक डॉ अशोक कुमार आलोक तथा संपादक डॉ नूतन आलोक से आग्रह रूपी अनुरोध किया कि ” यदुनंदन बाबू तथा पवित्री देवी ” जैसी विलक्षण प्रतिभा के धनी कर्मयोगी पर उपन्यास का प्रकाशन हो ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक , उप प्रधानाचार्य डॉ नूतन आलोक . प्रो सूर्यानंद सिंह , प्रो . सैफुल इस्लाम , प्रो इंदु कुमारी प्रो. भूषण यादव ,प्रो बुद्धिनाथ सिंह , प्रो प्रेमलाल शर्मा , प्रो सुरेश प्रसाद यादव , प्रो योगेंद्र प्रसाद यादव , प्रो. सुभाष चंद्र सिंह , प्रो नवल किशोर सहाय , प्रो हजारी प्रसाद सिंह , प्रो शैलेंद्र कुमार यादव , प्रधान सहायक रितेश राज , महेश्वर प्रसाद मेहता , सोनू कुमार , दीपक कुमार यादव , पृथ्वीचंद यादव ,अनिल ठाकुर आदि थे । इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया ।