
दरभंगा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जिले हेतु वर्ष 2023-24 के लिए रु.5234.90 करोड़ की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (PLP) का अनावरण किया गया
दिनांक 19.12.2022 को बैंकों का सितंबर 2022 तिमाही का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिला समाहरनालय में सम्पन्न हुआ। बैठक में बैंको के वार्षिक लक्ष्य के अनुपात में उपलब्धि की समीक्षा की गयी। इस बैठक के दौरान नाबार्ड द्वारा दरभंगा जिले के लिए बनाई गई रु.5234.90 करोड़ की वर्ष 2023-24 का संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (PLP) का अनावरण किया गया।
मौके पर आकांक्षा, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड ने वर्ष 2023-24 में जिले में विभिन्न प्राथमिकता क्षेत्र में उपलब्ध संभाव्यता पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. उन्होने बताया कि जिले में विभिन्न प्राथमिकता क्षेत्र जैसे कि कृषि फसली ऋण-अल्प अवधि (उत्पादन/विपणन), कृषि निवेश ऋण (जिसमे जल संसाधन, कृषि यंत्रीकरण, बागवानी, वानिकी, पशुपालन- डेयरी ,कुक्कुट पालन, भेड़/बकरी/सूअर पालन, मत्स्यपालन, अन्य कृषि, भंडारण/गोदाम, कृषि प्रसंस्करण इत्यादि सम्मिलित हैं) का आंकलन किया गया है.
साथ ही गैर कृषि/एम एस एम ई क्षेत्र, शिक्षा, आवास, नवीनीकरण ऊर्जा तथा सामाजिक संरचना हेतु ऋण का भी आंकलन किया गया है. यह संभाव्यतायुक्त ऋण योजना जिले के वार्षिक साख नीति के समन्वयन में तैयार किया गया हैं और बैंको के माध्यम से इन ऋण का वितरण होना हैं।

अजय कुमार सिन्हा, अग्रणी बैंक मैनेजर ने बैंकों से आग्रह किया किया जिले का ऋण-जमा अनुपात सुधारने हेतु प्राथमिकता क्षेत्र में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करें तथा उपलब्ध संभावना का दोहन करें साथ ही वंचित वर्ग को आसानी से ऋण उपलब्ध कराएं. से पशुपालन, मत्स्यपालन तथा कुक्कुट पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने हेतु पर बल देने तथा जागरूकता फैलाने हेतु आग्रह किया तथा विशेष कैंप में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन 15 दिन के भीतर करना शुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने हेतु बैंकों को कहा।
आकांक्षा के द्वारा नाबार्ड के माध्यम से संचालित केंद्र सरकार की सब्सिडि योजनाओं जैसे कृषि आधारभूत संरचना निधि, नई कृषि विपणन संरचना योजना, एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर की जानकारी भी दी गयी। पी एल पी 2022-23 पर बैंकों के जिला समन्वयक तथा संबन्धित विभाग के अधिकारीयों ने अपने विचार व्यक्त किए।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला अधिकारी अनुराग उपाध्याय ने बैंकों को निर्देश दिया कि सभी बैंक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें तथा जिला को दिये गए वार्षिक ऋण योजना की प्राप्ति के लिए प्रयास करे। उन्होने बैंको से आग्रह किया कि नाबार्ड द्वारा कृषि एवं अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में आंकलित संभाव्यता को ध्यान में रखते हुए किसानों एवं आम जन को ऋण देना सुनिश्चित करें जिससे उन्हें सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके तथा जिले का जमा –ऋण अनुपात बेहतर हो सके.
बैठक में राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग ने बैंको से अपने प्रदर्शन को और सुधारने का आग्रह किया ताकि जिले का उपलब्धि शत प्रतिशत हो सके। उन्होने प्रशासन के तरफ हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Previous Post: संसद में Tawang Clash पर विपक्ष का हंगामा, सरकार से चीन पर चर्चा की मांग
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel