योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह: अंबानी-अडानी से लेकर विपक्ष के इन दिग्गजों को भी न्यौता, जानिए किन फिल्मी हस्तियों को बुलाया?
![योगी आदित्यनाथ](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/03/Yogi-adhiyanath-780x470.jpg)
सार
योगी आदित्यनाथ कल 25 मार्च को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उनके साथ 40 से अधिक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री पहुंचेंगे।
![ADVERTISEMENT RATES](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/02/ADVERTISEMENT-RATES-1024x576.jpg)
समारोह में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, पांच राज्यों के उप मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनिल अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, बाबा रामदेव, आनंद महिंद्रा जैसे बड़े उद्योगपतियों को भी न्यौता भेजा गया है।
विपक्ष के दिग्गज नेताओं को भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण गया है। विपक्ष के जिन नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है उनमें कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल हैं। हालांकि, समारोह में विपक्ष के नेता शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर कई लोगों ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
फिल्मी हस्तियों को भी आमंत्रण
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई फिल्मी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। बताया जाता है कि इसमें अभिनेत्री कंगना रणौत, अनुपम खेर, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जैसे फिल्मी हस्तियां शामिल हैं।
क्या इस बार भी मुलायम-अखिलेश जाएंगे?
तस्वीर 2017 की है। सीएम योगी के शपथ समारोह में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी पहुंचे थे। – फोटो : अमर उजाला2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी समारोह में पहुंचे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी दोनों को समारोह के लिए भाजपा की तरफ से आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि, अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वह इस बार समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे।
अखिलेश ने योगी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आजमगढ़ में कहा, ‘मैं कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा क्योंकि मुझे बुलाया ही नहीं जाएगा। अगर बुलाया भी गया तब भी मैं वहां नहीं जाऊंगा।‘ वहीं, मुलायम सिंह यादव को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। बताया जाता है कि मुलायम सिंह यादव भी इस बार समारोह से दूरी बना सकते हैं।
मायावती ने क्या कहा?
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती – फोटो : अमर उजालाबहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अभी खुलकर कुछ नहीं बोला है। हालांकि, मंगलवार को ही उन्होंने मुलायम सिंह यादव को लेकर एक बयान दिया है। इसमें सपा संरक्षक पर निशाना साधते हुए 2017 के शपथ ग्रहण समारोह का भी जिक्र किया है।
मायावती ने ट्वीट किया, ‘यूपी में अंबेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे। जिसने, अपनी सरकार में इनके नाम से बनी योजनाओं व संस्थानों आदि के नाम अधिकांश बदल दिये। जो अति निंदनीय व शर्मनाक भी है। बीजेपी से बीएसपी नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले हैं। जिन्होंने योगी आदित्यनाथ के पिछले शपथ समारोह में अखिलेश को बीजेपी से आर्शीवाद भी दिलाया था और अब अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया है। यह जग-जाहिर है।’
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह
क्या कांग्रेस से कोई शामिल होगा?
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वायूपी में कांग्रेस को बुरी हार मिली है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, अभी तक योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई आमंत्रण नहीं आया है। अगर आता भी है तो पार्टी का कोई नेता समारोह में शामिल हो इसकी संभावना काफी कम है।
भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह
25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन उत्तर प्रदेश के हर जिले, शहर, तहसील कस्बे और गांव के मंदिरों में घंटे बजेंगे। आरतियां होंगी और लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना होगी। यही नहीं उत्तर प्रदेश के सभी मठ-मंदिरों से साधु-संतों को शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ आने का बुलावा भेजा गया है। पार्टी की ओर से यहां तक निर्देश दिए गए हैं कि लखनऊ आने वाले हर कार्यकर्ता को अपनी गाड़ी पर झंडे लगा कर आना होगा। भारतीय जनता पार्टी शपथ ग्रहण समारोह को एक भव्य एतिहासिक समारोह के तौर पर आयोजित करने की तैयारी कर रही है।
source:amarujala.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel