युवा सम्मेलन २०२३ युवा वही जिसके पास नई सोच व नया नजरिया हो, स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई

युवा सम्मेलन २०२३ युवा वही जिसके पास नई सोच व नया नजरिया हो, स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई, विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाया उत्साह

पाली जिले के निम्बली रोहट में जंबूरी स्थल पर शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वावधान में चल रहे युवा सम्मेलन २०२३ (गांधी की ओर युवा) के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम सत्र में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इसके पश्चात विभिन्न सत्रों में वक्ताओं ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।

निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं भी हुई जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समापन समारोह में सभी विजेताओं तथा आयोजन में सहयोग करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

पाली जिला प्रशासन, युवा मामले एवं खेल विभाग, स्काउट गाइड संघ एवं शिक्षा विभाग की सहभागिता से आयोजित युवा सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद देश के सबसे बड़े यूथ आइकन है उन्होंने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करने महत्त्व भूमिका निभाई। महात्मा गांधी ने भी उनके समतामूलक समाज की परिकल्पना को आत्मसात करते हुए लगातार काम किया।

वक्ताओं ने कहा कि युवा को कई तरह से परिभाषित किया गया है। विभिन्न मानकों में युवा के लिए आयु के मापदंड भी तय कर रखे हैं, लेकिन सही मायनों में युवा वही है जिसके पास नई सोच और नया नजरिया है, जो समाज में व्याप्त बुराइयों से लड़ने और उन्हें बदलने का जज्बा रखता हो।

वक्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल स्काउट गाइड, एनएसएस स्वयंसेवक, नेहरू युवा केंद्र आदि से जुड़े युवाओं से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।

यह रहे अतिथि

कार्यक्रम में गांधी पीस फाउंडेशन नई दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, समाजसेवी सत्य प्रकाश भारत, प्रोफेसर सतीश राय, मनोज ठाकरे, अनुपम, सुश्री प्रेरणा, यूएनएनपीए के कुमार मनीष, युवा बोर्ड से कैलाश चंद्र पहाड़िया, शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ पाली के सहसंयोजक जीवराज बोराणा, रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर, समाजसेवी महावीर सिंह सुकरलाई आदि बतौर अतिथि मंचासीन रहे। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, उप निदेशक हाकम खान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

प्रतियोगिताओं में इन्होंने मारी बाजी

युवा सम्मेलन के दौरान निबंध, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी हुई। शांति एवं अहिंसा विभाग के आलोक माथुर ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में एनएसएस नागौर की धन्नी मेघवाल प्रथम, नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़ की विजयलक्ष्मी भाटी द्वितीय व भव्य राज सिंह शेखावत तृतीय रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता में नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़ के मनीष बारेठ प्रथम, रेणु कंवर द्वितीय तथा झुंझुनू के विकास कुमार तृतीय रहे। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में कार्तिक शर्मा सिरोही प्रथम, नलिनी अखावत पाली द्वितीय तथा रिमझिम राठौड़ जोधपुर व भीम सिंह सैनी जयपुर संयुक्त रूप से तृतीय रहे।

इनका किया सम्मान

युवा सम्मेलन के अंतिम सत्र में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ शांति एवं अहिंसा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

Previous Post: पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन का विधानसभा में समापन

Exit mobile version