
रेलवे लाइन पार कर रहे युवक को लगी गोली,डीएमसीएच में भर्ती…
आवाज सुना लेकिन गोली चलाने वाले को देखा नही
दरभंगा। कठलबारी में रेलवे लाइन पार कर रहे एक युवक को शुक्रवार की सुबह गोली मारा गया ।युवक के शरीर से खून निकलने लगा और वह उसी स्थिति में रोड पर आया तथा टेम्पो से डीएमसीएच पहुंचा।
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हुआ और चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरु किया। उसके शरीर के पिछले हिस्से से खून निकल रहा था।
जिस जगह से खून निकल रहा था वहां गड्ढा था लेकिन गोली नही पाया गया।
चिकित्सकों ने एक्सरे कराया लेकिन गोली कही नही दिखा।
इस घटना की सूचना पर यूनिवर्सिटी थानाध्यक्ष मदन प्रसाद डीएमसीएच पहुंच घायल युवक का हाल चाल जाना और घटना के संबंध में पूछ ताछ किया।

घायल युवक यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर निवासी कैलाश पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार है।
उसने बेंता ओपी को दिए फर्द बयान में बताया कि वह कठलबारी के एक वाटर प्लांट में काम करता है। शुक्रवार की सुबह घर से काम करने कठलबारी जा रहा था कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान उसे गोली की आवाज सुनाई दिया और वह वहीं गिर गया। जब उठा तो देखा कि उसके शरीर से खून निकल रहा था।
किसी तरह रोड पर आया और टेम्पो में सवार होकर डीएमसीएच पहुंचा। रास्ते से ही वाटर प्लांट के मालिक और परिजनों को घटना की सूचना फोन से दिया।उसने गोली चलाने वाले को नही देखने की बात कही है।
बेंता ओपी प्रभारी रेखा कुमारी ने बताया कि घटना स्थल जीआरपी के क्षेत्र में होने के कारण फर्द बयान वहीं भेजा जाएगा।