
रैयाम रोड के पास गिट्टी लदे गाड़ी से ठोकर लगने से 15 वर्षीय युवक की मौत
दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के लोआम पंचायत के पानी टंकी रैयाम रोड के पास गिट्टी लदे गाड़ी से ठोकर लगने से 15 वर्षीय युवक की मौत।
बता दें कि छोटाईपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 9 के सदाय टोल निवासी राजगिर सदाय के 15 वर्षीय पुत्र पप्पू सदाय को मुरिया से रैयाम जा रही ट्रक गाड़ी के ठोकर लगने से हुई मौत।
मौके पर ग्रामीणों की मदद से गिट्टी लदे ट्रक और ड्राइवर को धर दबोचा और इसकी सूचना सदर थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह को दी गई।

थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा डीएमसीएच भेजा गया। वही सदर थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरिया से गिट्टी लादकर रैयाम जाने क्रम में रोड किनारे साइकिल में चेन लगा रहे हैं पप्पू सदाय को ट्रक गाड़ी के ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया।
ग्रामीणों के द्वारा फोन किया गया मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया तब जाकर मामला शांत हुआ वही सदर थाना के एएसआई शक्ति कुमार सिंह एवं हंस कुमार के के द्वारा भीड़ को शांत कराया गया और ट्रक ड्राइवर अदल पुर पंचायत निवासी मोहम्मद हारुख के पुत्र मोहम्मद शमशाद को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है वही ट्रक को भी सदर थाना लाया गया ।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel