CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहार

युवा नेता प्रशांत कमल ने थामा राहुल गाँधी के कॉंग्रेस का साथ

युवा नेता प्रशांत कमल ने थामा राहुल गाँधी के कॉंग्रेस का साथ

आज देश में दो तरह की ताक़तों के बीच में लड़ाई है एक देश बेचने वाले हैं और एक बचाने वाले। हम देश बचाने वाली पक्ष के साथ हैं: प्रशांत कमल

दिल्ली, AICC HEADQUARTERS | हल्ला बोल आंदोलन के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत कमल ने दिल्ली में कांग्रेस का दामन थामा।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा, राज्य सभा सांसद और बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जी ने प्रशांत कमल को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया।

रोज़गार आंदोलन के देश के बड़े नेताओं में से एक प्रशांत कमल अग्निपथ आंदोलन के दौरान तिहाड़ जेल यात्रा भी कर चुके हैं। बता दें कि प्रशांत कमल साल 2022 में युवा नेता अनुपम के नेतृत्व में हुए पूरे बिहार की प्रदेशव्यापी रोजगार के खिलाफ हल्लाबोल यात्रा के सूत्रधार हैं।

बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड सूचना केंद्र | Apply Now
कैसे और किस कॉलेज में एडमिशन लेने से क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे।

बीते दिनों नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हल्ला बोल आंदोलन की पूरी टीम से मुलाक़ात की है। प्रशांत कमल बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ युवाओं के सबसे मज़बूत आवाज़ माने जाने वाले नेता अनुपम की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।

प्रशांत कहते हैं की, “राहुल गाँधी चाहते हैं कि वैचारिक प्रतिबद्धता वाले ऊर्जावान नेता राजनीति में आएं और आज के दौर में न्याय के लिए प्रतिबद्ध अगर किसी नेता में सबसे ज़्यादा नैतिक बल दिखाई देता है तो वो राहुल गांधी के सिवाय कोई और नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा उसका प्रमाण है।”

क़यास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर बेरोज़गारी और युवाओं के भविष्य को लेकर कांग्रेस पार्टी रणनीति बना रही है। यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद केसी वेणु गोपाल जी से भी हुई है।

आने वाले प्रदेश के चुनावों में भी प्रशांत की महत्वपूर्ण भूमिका तय की जा सकती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button