CALL NOW 9999807927 & 7737437982
राष्ट्रीय

JEE MAIN 2022: पहले दिन 40 हजार से ज्यादा आवेदन, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया 

सार

JEE MAIN 2022: विद्यार्थियों को जेईई-मेन के दूसरे सेशन के लिए दुबारा आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें  8 अप्रैल से 3 मई तक का समय दिया जायेगा,अभी विद्यार्थी केवल अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए ही आवेदन कर सकते है। 

विस्तार

JEE MAIN 2022: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जो कि इस वर्ष 2 बार अप्रैल व मई के महीने में आयोजित करवाई जा रही है, के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए पहले ही दिन 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक रखी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर लें। 

ADVERTISEMENT RATES
BULAND DUNIYA ADVERTISMENT RATES

JEE MAIN 2022: चार चरणों में होंगे आवेदन
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में विद्यार्थी को जेईई मेन वेबसाइट पर स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्म दिनांक, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, स्वयं का पता एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी को जेईई मेन आवेदन संख्या प्राप्त होगी। 

दूसरे चरण में विद्यार्थी को नेशनलिटी, स्टेट स्टेट कॉड ऑफ इलेजिबिलीटी, कैटेगरी, परीक्षा केन्द्र एवं कक्षा 10वीं और 12वीं की समस्त जानकारी भरनी होगी। स्टेट कॉड ऑफ इलेजिबिलीटी उसी राज्य का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं इम्प्रूवमेंट देने वाले विद्यार्थी इस कॉलम में उस स्टेट को भरें जहां से उन्होंने प्रथम बार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके उपरांत तृतीय चरण में विद्यार्थी को स्वयं का फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।

उपरोक्त तीन चरणों के बाद चौथे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम आदि से करना होगा। परीक्षा शुल्क सामान्य ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी कैटेगिरी के लिए 650, एससी-एसटी एवं शारीरिक विकलांग एवं सभी कैटेगिरी की छात्राओं के लिए 325 रुपए निर्धारित किया गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी पेज का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। विद्यार्थी इस पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें।

JEE MAIN 2022: 1 जनवरी के बाद का वर्ग दस्तावेज ना होने पर देना होगा डिक्लेरेशन
आहूजा ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विद्यार्थियों से आवेदन के दौरान आरक्षण श्रेणी संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए हैं, इसे लेकर विद्यार्थी परेशान ना हो। ओबीसी एवं ईडब्लूएस के ऐसे छात्र जिनके पास अभी 1 जनवरी के बाद का आरक्षण श्रेणी सर्टिफिकेट नहीं है उन्हें सर्टिफिकेट के कॉलम में आवेदन के दौरान इनफोर्मेशन बुलेटीन में दिए गए डिक्लेरेशन फॉर्मेट को भरकर स्कैन कर अपलोड करना होगा। जिससे विद्यार्थियों को काउंसलिंग में सीट आवंटन पर श्रेणी सर्टिफिकेट दस्तावेज़ देने तक का समय मिल जाएगा।

Top Career News Today | Career News in Hindi | Govt.Job News | JEE MAIN 2022: पहले दिन 40 हजार से ज्यादा आवेदन

JEE MAIN 2022: मई सत्र के दुबारा करना होगा आवेदन
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को जेईई-मेन के दूसरे सत्र के लिए दोबारा आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें 8 अप्रैल से 3 मई तक का समय दिया जायेगा,अभी विद्यार्थी केवल अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए ही आवेदन कर सकते है, जबकि गत वर्ष सभी सत्र के लिए एक साथ आवेदन करवा लिए गए थे।  

JEE MAIN 2022: मार्किंग स्कीम में बदलाव
आहूजा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा में प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होते है। सेक्शन ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स के 20-20 प्रश्न एमसीक्यू प्रश्न है। सेक्शन बी में प्रत्येक विषय से 10-10 प्रश्न न्यूमेरिक वैल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे। सेक्शन बी में प्रत्येक विषय में 10 में से कोई 5 प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे। इस प्रकार 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे। सही उत्तर देने पर विद्यार्थियों को 4 अंक एवं गलत उत्तर देने पर 1 अंक की ऋणात्मक मार्किंग होगी। इस वर्ष नेगेटिव मार्किंग प्रणाली प्रत्येक प्रश्नों पर लागू होगी। जबकि गत वर्ष तक न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होती थी। ऐसे में विद्यार्थियों को अब इन प्रश्नों को पूरी सावधानी से हल करना होगा।

  • source:amarujala.com

For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Top Career News Today | Career News in Hindi | Govt.Job News | JEE MAIN 2022: पहले दिन 40 हजार से ज्यादा आवेदन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button