
आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 231 पर जांच का दिया निर्देश।
दरभंगा सदर प्रखंड में बुधवार को सोनकी पंचायत में बीडीओ विजय कुमार सौरभ विभिन्न योजनाओं का जांच किए नल जल योजना, मनरेगा , जनवितरण प्रणाली ,स्वच्छता अभियान, विद्यालय ,आंगनबाड़ी सहित कई योजनाओं की जांच किए। वही सहिला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय रसलपुर का जांच किया गया जहां प्रधानाध्यापिका ललिता देवी छुट्टी का आवेदन बिना सुकृति किए हुए ही आवेदन जमा कर छुट्टी लिए थे।
वहीं मध्यान भोजन में भी बच्चों के अनुरूप नहीं बनाया जा रहा था। वही बीडीओ श्री सौरभ ने साहिला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 231 का निरीक्षण किया जहां भारी अनियमितता उजागर देखी गई। जिस पर बीडीओ श्री सौरभ ने आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 231 का जांच करने का निर्देश देने की बात कही।

जांच के दौरान ग्रामीणों एवं वार्ड सदस्यों ने मुखिया पति बैजनाथ मंडल पर कई आरोप लगाए ग्रामीणों ने बताया कि जीतने के बाद 1 दिन भी मुखिया पति सहिला गांव में नहीं आए और ना ही कोई विकास की बात कर रहे हैं। वहीं कई वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुखिया अपने मनमर्जी से कार्य करती है कोई वार्ड सदस्य से ना तो बैठक करते हैं और ना ही कोई योजना के बारे में जानकारी देते हैं।वो अपने मनमर्जी से ही कार्य करते हैं।
वही बीडीओ श्री सौरभ ने मुखिया पति पर जमकर बरसे और बताएं कि सदर प्रखंड में सबसे कमजोर मुखिया है तो सोनकी पंचायत के मुखिया है जो नाही पदाधिकारी के बातों को सुनते हैं ना ही ग्रामीण के बातो सुनते हैं अपने मनमर्जी से जो कार्य होता है करता है मुखिया अपने जिम्मेवारी से भाग रहे हैं।
इस तरह का मुखिया अभी तक पूरे प्रखंड में नहीं है। जो नाही जनता के बीच में जाते हैं और ना ही कोई पदाधिकारी से बात करते हैं। मुखिया के मनमानी से जनता से लेकर वार्ड सदस्य तक दुखित है वही बीडीओ ने सलाह देते हुए बताएं की मुखिया अपने जिम्मेवारी को निभाएं और सभी वार्ड सदस्य को साथ मिलाकर पंचायत के विकास करें।
Previous Post : Ind Vs Ban Live Score T20 WC: बांग्लादेश के खिलाफ बरसे कोहली
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel